सच्चिदानंद बाजपेई महाविद्यालय में स्वागत है

स्व० सच्चिदानंद बाजपेई
सच्चिदानंद बाजपेई महाविद्यालय, कुरमापुर, पोस्ट-जगजीवनपुर, रायबरेली रोड, उन्नाव (उ० प्र०), स्व० सच्चिदानंद बाजपेई जी की स्मृति में सन 2015 में स्थापित हुआ था । यह महाविद्यालय स्व० सच्चिदानंद बाजपेई स्मारक फाउंडेशन द्वारा संचालित है। छात्र - छात्राओं की शिक्षा की महती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा इस महाविद्यालय को श्री छत्रपति शाहु जी महाराज विश्वविधालय, कानपुर से सम्बद्धता कला संकाय के (हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, शिक्षा-शास्त्र, समाज-शास्त्र, प्रा० इतिहास, संस्कृत, गृह विज्ञानं एवं पर्यावरण विज्ञान) आदि विषयों के साथ बी० ए० के अध्ययन/अध्यापन हेतु प्रदान की गयी है। महाविद्यालय में शिक्षण कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय, विशाल खेल का मैदान, स्वच्छ पेयजल की सुविधा एवं पाठ्य सहगामी क्रियायों से युक्त है। जहां छात्र/ छात्राओं के लिए स्वच्छ शौचालय (पृथक-पृथक), कॉमन रूम, बिजली, जनरेटर तथा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था है।

स्व० सच्चिदानंद बाजपेई जी सन 1990 में उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर आसित थे उन्होंने अपने जीवनकाल के 17 साल विधान परिषद् की सेवा की थी और इसी काल में उन्होंने अनेक प्राइमरी व इंटरमीडिएट स्कूल/कॉलेज पुस्तकालय का निर्माण कराया था ! लोग आपको "विकास पुरुष" के नाम से भी जानते हैं


अध्यक्ष
श्री विजयानंद बाजपेई
(मार्तण्ड समूह के भी अध्यक्ष एवं समाजसेवी)
प्रबन्धक
संजय नारायण बाजपेई

संरक्षक मंडल -
डा० महेश चंद्र विधु (से०नि० प्रवक्ता / रा० इ० कॉलेज )
प्रो० वि० एन० सिन्हा (से०नि० प्रवक्ता / क्राइस्ट चर्च कॉलेज )
डा० गणेश प्रसाद मिश्र (से०नि० / मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी)