प्रवेश सम्बन्धी नियम

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविधालय द्वारा निर्धारित शुल्क देकर प्रास्पेक्ट्स प्राप्त कर सकते है जिसमे प्रवेश आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र/शपथ पत्र संलग्न होंगे। प्रास्पेक्ट्स एवं संलग्न दोनो प्रपत्रों की संख्या एक होगी, अतः किसी भी दशा में एक आवेदन पत्र के साथ दूसरे प्रास्पेक्ट्स का शपथ पत्र साथ में जमा नही किया जा सकता है। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि वह प्रवेश हेतु उसी आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र को कार्यालय मे जमा कर रहे है जो उनके प्रास्पेक्ट्स मे संलग्न था।

अभ्यर्थी को प्रवेश आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां संलग्न करनी होगी तथा उस शपथ पत्र को भी अपने द्वारा एवं अभिभावक द्वारा हस्ताक्षर करके आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा जो प्रास्पेक्ट्स के साथ संलग्न है।

महाविधालय मे प्रवेश अभ्यर्थी की अर्जित योग्यता के दरीयताक्रम, उ0प्र0 शासन तथा श्री छत्रपति शाहु जी महाराज विश्वविधालय कानपुर द्वारा निर्धारित प्रवेश नियमों के आधार पर होगा। प्रवेश के सम्बन्ध में प्राचार्य का निर्णय अन्तिम होगा।

प्रवेश के सम्बन्ध में शासन एवं विश्वविधालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आरक्षण सम्बन्धी शासनादेश एवं नियमों का पालन किया जयेगा। वर्तमान स्थिती मे अनुसूचित जाति एवं अनु0 जनजाति के क्रमशः 21 व 2 तथा अन्य पिछडे वर्गों के लिये 27 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति अवश्य प्रस्तुत करनी होगी।

बी0ए0 के इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्नलिखित अभिलेख अनिवार्य रुप से संलग्न करने होंगे।
(क) हाईस्कूल/समकक्ष परीक्षा की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की सत्यापित 4 प्रतियाँ
(ख) 10+2/इण्टरमीडिएट परीक्षा की अंकतालिका की 4 प्रतियाँ
(ग) अंतिम शिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र एवं टी0सी0/प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति
(घ) पूर्व परीक्षा में व्यक्तिगत (प्राईवेट) रुप से उत्तीर्ण प्रवेशार्थियों का किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र।
(ङ) ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व वर्षों के अध्ययन में व्यवधान रहा हो, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र तथा नोटरी के माध्यम से इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि उस अंतराल की अवधि में कहीं भी संस्थागत छात्र/छात्रा के रुप में अधययन नही किया है।
(च) पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटो की 8 प्रतियाँ।
(छ) प्रवेश आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिये।
(ज) जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र तहसील द्वारा निर्गत होना चाहिये।


अनुशासन संबन्धी नियम

महाविधालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये प्राचार्य द्वारा प्रत्येक सत्र के प्रारम्भ में एक प्राक्टोरियल बोर्ड का गठन किया जाता है जो महाविधालय प्रांगण में अनुशासन खंडित करने वाले छात्र/छात्राओं पर पैनी नजर रखता है। यदि कोई छात्र/छात्रा ऐसा कार्य करता है जिससे महाविधालय का अनुशासन आहत होता है तो प्राक्टोरियल बोर्ड प्रकरण की जांच कर अपनी आख्या प्राचार्य को प्रस्तुत करेगा तथा आख्या के आलोक में दोषी छात्र/छात्रा को प्राचार्य द्वारा दंडित किया जायेगा। किसी भी स्थिति में किसी भी छात्र/छात्रा को अनुशासन भंग करने की अनुमति नही दी जायेगी और उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही में कोई ढील नही दी जायेगी।

प्रत्येक छात्र/छात्रा से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना आचरण नैतिक बनाये रखे, उसकी भाषा में शिष्टता हो तथा व्यवहार में विनम्रता हो।

प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रतिदिन महाविधालय द्वारा निर्गत परिचय पत्र अनिवार्य रुप से अपने साथ लाना है।

कोई भी छात्र/छात्रा महाविधालय प्रांगण में न तो ट्रांजिस्टर लगायेगा न ही फोटो कैमरा, मोबाईल फोन का प्रयोग भी छात्र/छात्राओं द्वारा अतयंत सीमित एवं आवश्कतानुसार किया जायेगा।

महाविधालय प्रांगण में पान, गुटखा, सिगरेट आदि का सेवन पूर्णतया वर्जित है।

छात्र/छात्राओं के पास पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य वही पाठ्य सामग्री अनुमन्य होगी जो साहित्यिक एवं ज्ञान वर्धक है जैसे शोध-पत्रिकायें समाचार पत्र आदि।

छात्र/छात्राओं की कक्षाओं में नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। सत्रांत तक यदि किसी छात्र/छात्रा की 75% से कम उपस्थिति रहती है तो उसे विश्वविधालय परिक्षा में सम्मिलित होने से रोका जा सकता है जिसका संपूर्ण दायित्व उसी छात्र/छात्रा का होगा।

किसी भी दशा में कोइ ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो सभी वाद जनपद उन्नाव परिक्षेत्र होंगे।

समस्त शुल्क विषयक जानकारी महाविधालय कार्यालय से उपलब्ध होगी।

विश्वविधालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क परिक्षाफार्म भरने के दौरान देय होगी।

प्रवेश के उपरान्त ही अपना परिचय पत्र एवं पुस्तकालय कार्ड निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त करना होगा।